लोकप्रिय पोस्ट

बुधवार, 30 नवंबर 2011

चिड़ियाँ मेरे अंगना चहके { tanu thadani }

मैने तो उसको प्यार किया ,
बस प्यार किया औ  लाड दिया ,
पर बाहों में आ उसी ने मेरे 
पीठ पे चाक़ू मार दिया !!


ये प्यार की ही गहराई थी ,
मै उसी के बाहों झूल गया ,
वो कातिल मेरा जग -जाहिर ,
मै जान-बूझ  कर भूल गया !!


बिस्तर की सिलवट बयाँ करे,
मेरी  बेचेनी दर्द भरी !
इक-इक सिलवट बन गई शक्ल ,
जब-जब चादर को झाड दिया !!


मैने जीवन-घर  की खिड़की ,
खोली थी की चिड़ियाँ आये ,
मेरी बाहों में खेल-खेल ,
मेरे हाथों दाना खायें !


जब कैदी  हूँ अपने घर में ,
तो मेरी है पहचान कहाँ ?
चिड़ियाँ मेरे अंगना चहके ,
ऐसा मेरा सम्मान कहाँ ??


इक दो आशा की पंक्ति थी ,
जो लिखी थी दिल पे छिप-छिप कर,
पर दिल में रहने वाली ने ,
उन पन्नो को ही फाड़ दिया !!  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें